हिसार

हे राम! हिसार में एक दिन में मिले 14 कोरोना संक्रमित, अब तक जिले में हुए 153 संक्रमित

हिसार,
जिले में बरवाला के वार्ड नंबर 17 निवासी एक ही परिवार के छह लोगों सहित जिला निवासी 14 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 13 की रिपोर्ट एनआरसीई (राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र) लैब और नारनौंद के वार्ड नंबर 4 निवासी एक महिला की रिपोर्ट जींद जिले से मिली है। इसके साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 153 हो गया है।

मंगलवार को मिले संक्रमितों में से 10 लोग कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित हुए हैं और चार संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई, नोएडा और गुरुग्राम की मिली है। विभाग ने इन सभी संक्रमित मरीजों को लक्षण के हिसाब से कोविड-19 केयर सेंटर में रेफर किए गए हैं। विभाग की तरफ से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल और जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ इन सभी संक्रमित मरीजों के परिजनों और उनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने इन सभी संक्रमित मरीजों के घर और आसपास की जगह को सैनिटाइज कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इनके अलावा जिला अस्पताल में बने फ्लू क्लीनिक में जांच के दौरान गाजियाबाद निवासी दो अन्य लोग संक्रमित मिले हैं। विभाग ने इन दोनों संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस के जरिये जिंदल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया है। विभाग के अनुसार दोनों संक्रमित युवक मार्केटिंग का काम करते हैं और फिलहाल शहर की काठ मंडी में आए हुए थे।

सभी संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
हांसी के मॉडल टाउन निवासी संक्रमित मरीज का भाई और मां कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिले हैं।
-देव वाटिका निवासी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद उसका बेटा भी संक्रमित मिला है। संक्रमित युवक ग्राफिक्स डिजाइनिंग करता है। सोमवार को संक्रमित युवक का पिता संक्रमित मिला था। फिलहाल वह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल है।
– शहर के एकता नगर का दंपती 14 जून को नोएडा से लौटा था। संक्रमित युवक पैकिंग एग्जीक्यूटिव का काम करता है।
– नारनौंद के वार्ड नंबर 4 निवासी एक महिला संक्रमित मिली है, जो 12 जून को अपने मायके दिल्ली से लौटी है। उसके बाद महिला ने नजदीकी जींद के नागरिक अस्पताल में अपना सैंपल दिया था।
– हांसी के सुभाष नगर निवासी संक्रमित मृतक युवक की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महिला संक्रमित मृतक युवक के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव मिली है। बता दें कि संक्रमित युवक की रविवार देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
– बरवाला के वार्ड नंबर 17 निवासी संक्रमित महिला के संपर्क में आने के बाद माता-पिता व दो भाई, एक भाभी और 14 वर्षीय एक भतीजा संक्रमित मिला है। संक्रमित महिला का पिता बरवाला शहर में क्लीनिक चलाता है और उसका संक्रमित एक भाई सुनार का काम करता है और दूसरा संक्रमित भाई टैक्सी चालक है। इससे पहले 13 जून को संक्रमित दंपती और उसका बेटा पॉजिटिव मिले थे। आठ जून को दिल्ली से महिला अपने पति और बच्चे के साथ अपने मायके लौटी थी।
– मंडी आदमपुर निवासी 25 वर्षीय संक्रमित युवक 22 मई को मुंबई से लौटा था और आने के बाद वह सोमवार को राजस्थान के राजगढ़ जिले से लौटा था।

Related posts

21 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सुभाष भानखड़ व डॉ. संदीप सिंहमार को मिला डॉ. एस. राधाकृष्णन अवॉर्ड

Jeewan Aadhar Editor Desk

घरों में सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेगी 40 प्रतिशत तक सबसिडी : प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk