दुनिया

ब्रिटिश PM सड़क दुर्घटना में बाल—बाल बचे, काफिले की गाड़ी ने मारी कार में टक्कर

लंदन,
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। बोरिस जॉनसन की कार बुधवार को लंदन में संसद के बाहर उस समय एक दुर्घटना का शिकार हो गई जब एक प्रदर्शनकारी उनके काफिले की ओर अचानक दौड़ पड़ा। इस दौरान काफिले की कई कारें एक दूसरे में भिड़ गईं।

प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल सुरक्षा वाहनों में से एक ने उनकी सिल्वर जगुआर कार को पीछे से टक्कर मार दी, जब उनके चालक ने काफिले की ओर आ रहे प्रदर्शनकारी को देख कर ब्रेक लगाया। टक्कर के कारण गाड़ी पर खरोंच आ गई।

Related posts

एक कीड़े से पाकिस्तान में कोहराम, भारत को भी खतरा

भारतीय पेस तिकड़ी का तूफान, केपटाउन में टीम इंडिया को 208 का लक्ष्य

उत्तर कोरिया की ललकार, जपान हुआ गर्म