हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज लघु सचिवालय स्थित खजाना कार्यालय (ट्रेजरी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खजाने में उपलब्ध नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर, कोर्ट फीस, इंश्योरेंस टिकट, हाजिरी रजिस्टर सहित ट्रेजरी की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी दोपहर 12 बजे अचानक खजाना कार्यालय पहुंची और यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। खजाने के अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें खजाने के कार्यों की जानकारी दी। उपायुक्त ने खजाने में उपलब्ध सभी प्रकार के रिकॉर्ड आदि की भी जांच की। उन्होंने खजाने में तैनात गार्द की संख्या व यहां लगाए गए फायर फाइटिंग इक्यूप्मेंट्स की भी जांच की।
उपायुक्त ने ट्रेजरी के पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया और यहां कार्यरत कर्मचारियों से बात की। उन्होंने ट्रेजरी में कार्य करवाने के लिए आए लोगों से भी बात की और उनसे पूछा कि उन्हें अपना कार्य करवाने में कोई समस्या तो नहीं आ रही है। इस अवसर पर खजाना अधिकारी एसके सिवाच, सहायक खजांची जितेंद्र बेरवाल, सुरेंद्र कुमार, सहायक कृष्ण शर्मा व सुनीता शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।