हिसार

भारत विवेकानंद शाखा ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा झंडा, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

हिसार,
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के तत्वावधान में 72वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आयोजित ध्वजारोहण के पश्चात कृत्रिम अंग भी वितरित किए। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शाखा सचिव मांगे राम गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ध्वजारोहण का सौभाग्य संजय जैन के पुत्र नमन जैन को प्राप्त हुआ। समय से पहुंचने वाले सदस्यों के लिए निकाले गए ड्रॉ से नमन का चयन हुआ। शाखा सचिव ने बताया कि ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। इसके उपरांत एक व्यक्ति को कृत्रिम पैर लगाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘रामायण को जानो’ प्रतियोगिता में विजेता रहे 5 सदस्यों को भी पुरस्कृत किया गया। विजेता रहे प्रवीण मित्तल, बबीता मित्तल, नीरज मित्तल, मोनिका मित्तल, व रीमा गोयल को एक-एक चांदी का सिक्का पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर राजेश जैन, अमर गोयल, सीताराम मंगल, रामनिवास अग्रवाल, राजेश गोयल, ऋषिराज गुप्ता, अजय सिंगला, सुनील जिंदल, सुरेंद्र कुच्छल, सूर्य गोयल व प्रदीप सहित भारी संख्या में पुरुष व महिला सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर में लोहड़ी पर्व पर अनेक कार्यक्रम

बरवाला के नर्सिंग कॉलेज की छात्रा रही राज्यभर में प्रथम

महज 32 हजार रुपए के लिए करता था पाप

Jeewan Aadhar Editor Desk