हिसार

हरियाणा के छात्रों की परीक्षा लेना व बाहर वालों को डिग्री देेना भेदभाव, सभी को प्रमोट करे सरकार : भव्य

हिसार,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भव्य बिश्नोई ने कहा है कि फाईनल ईयर में पढऩे वाले हरियाणा के छात्रों की परीक्षा और बाहर के छात्रों को डिग्री देने का फैसला राज्य के विद्यार्थियों के साथ भेदभावपूर्ण है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इन्हें भी पुराने रिकार्ड के आधार पर प्रमोट किया जाए। इस समय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया सहित हमारा देश इस समय बहुत ही भयंकर हालात में है। फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। सरकार से उनका सुझाव है की बिना परीक्षा के सीधे प्रमोट किया जाए और जो अभी मार्कशीट मिलती है ठीक वैसे ही दी जाए। मार्कशीट में प्रमोट न लिखा जाए। जिस प्रकार से प्रथम व द्वितीय ईयर के छात्रों को प्रमोट किया गया है, उसी प्रकार से फाइनल ईयर के छात्रों को भी प्रमोट किया जाए।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस पर क्या बोले सीएम मनोहर लाल—जानें विस्तृत रिपोर्ट

भाजपा और जेजेपी में दरार! अलग-अलग लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Jeewan Aadhar Editor Desk

आम आदमी पार्टी की हरियाणा में सरकार बनायेंगे इनेलो वर्कर!