हिसार

कुरुक्षेत्र में 21 को नहीं होगा सूर्यग्रहण मेले का आयोजन : उपायुक्त

कोरोना के मद्देनजर कुरुक्षेत्र में लागू है धारा-144, किसी को जाने की अनुमति नहीं

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार 21 जून को होने वाले सूर्यग्रहण पर कुरुक्षेत्र में किसी प्रकार का सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। कुरुक्षेत्र उपायुक्त ने 19 से 21 जून के बीच कुरुक्षेत्र में धारा-144 लागू की है जिसके अंतर्गत किसी भी व्यक्ति अथवा समूह को कुरुक्षेत्र जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए श्रद्घालु अपने घर पर रहकर पूजा पाठ करें और सूर्यग्रहण पूजा का विभिन्न टेलीविजन चैनल पर होने वाला सीधा प्रसारण देखें।
उपायुक्त ने बताया कि 21 जून को सूर्यग्रहण प्रात: 10:20 से 01:47 तक रहेगा। भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन ने इस बार कोरोना महामारी के कारण सूर्यग्रहण के दिन भीड़ न होने देने के मकसद से कुरुक्षेत्र में 19 जून से 21 जून तक धारा 144 लगाने का निर्णय लिया है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि वे इस बार सूर्यग्रहण के अवसर पर कुरुक्षेत्र ना जाएं, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। श्रद्घालु इस दिन अपने घर पर रहकर ही पूजा-अर्चना करें। कुरुक्षेत्र में औपचारिकतावश किए जाने वाले पूजा कार्र्यक्रम का सीधा प्रसारण अनेक टेलीविजन चैनलों पर किया जाएगा। श्रद्घालु इसे सीधा टेलीविजन पर देख सकते हैं।

Related posts

कलश यात्रा के साथ मौहल्ला डोगरान हनुमान मंदिर वार्षिक उत्सव शुरु

Jeewan Aadhar Editor Desk

सावधान हिसार! कोरोना के मिले 423 नए मरीज, रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज

हिसार के शोधकर्ता डॉ. अजय वर्मा ने बॉक्साइट अवशेष से बनाया मिश्रित धातु

Jeewan Aadhar Editor Desk