हिसार

सीसवाला के निलंबित सरपंच पर एफआईआर

हिसार,
सदर थाना पुलिस ने हिसार—2 के बीडीपीओ खजान चंद की शिकायत पर सीसवाला गांव के पूर्व सरपंच राजपाल के खिलाफ रिकॉर्ड खुर्द—बुर्द करने, ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड कार्यवाहक सरपंच को चार्ज संभाने के बावजूद नहीं देने पर धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया है। ​आरोप है कि पूर्व सरपंच राजपाल को निलंबित किया हुआ है। इससे ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड मांगा गया है जोकि उसने नहीं दिया है। आरोप है कि पुलिस द्वारा की जांच करने के बाद भी रिकॉर्ड नहीं मिल पाया। इससे साफ है कि पूर्व सरपंच ने जान—बूझकर रिकॉर्ड को खुर्द—बुर्द किया है।

Related posts

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने सैंकड़ों जरूरतमंदों के लिए भिजवाई गई राशन किट

आदमपुर : किसान की मेहनत हुई चोरी, परेशान किसान पहुंचा थाना

9 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम