हिसार

सीसवाला के निलंबित सरपंच पर एफआईआर

हिसार,
सदर थाना पुलिस ने हिसार—2 के बीडीपीओ खजान चंद की शिकायत पर सीसवाला गांव के पूर्व सरपंच राजपाल के खिलाफ रिकॉर्ड खुर्द—बुर्द करने, ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड कार्यवाहक सरपंच को चार्ज संभाने के बावजूद नहीं देने पर धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया है। ​आरोप है कि पूर्व सरपंच राजपाल को निलंबित किया हुआ है। इससे ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड मांगा गया है जोकि उसने नहीं दिया है। आरोप है कि पुलिस द्वारा की जांच करने के बाद भी रिकॉर्ड नहीं मिल पाया। इससे साफ है कि पूर्व सरपंच ने जान—बूझकर रिकॉर्ड को खुर्द—बुर्द किया है।

Related posts

प्रशासन ने सेक्टरवासियों के साथ किया अपराधियों जैसा बर्ताव : श्योराण

एक्सटेंशन लेक्चरर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 38 लाख का योगदान

कोरोना महामारी को लेकर ज़िले में स्तिथि नियंत्रण में, धारा 144 लागू : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk