लखनऊ,
प्रणामी संत स्वामी श्री 108 सदानंद जी महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सदानंद चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली की ओर से कोरोना (COVID—19) संकट के समय मुख्यमंत्री आपदा कोष में 11 लाख रुपए का अनुदान दिया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने सदानंद चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली की तरफ से किए जा रहे जनकल्याण कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने यूपी में ट्रस्ट के साथ मिलकर जनकल्याण योजनाओं पर काम करने पर भी विचार विमर्श किया।
बता दें इससे पहले स्वामी श्री 108 सदानंद जी महाराज के द्वारा 2 जून 2020 को हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी मुख्यमंत्री आपदा कोष में ग्यारह लाख रुपये की अनुदान राशि कोरोना महामारी आपदा पर सहयोग हेतु दी गई थी।
इससे पहले दिनांक 16 अप्रैल 2020 को स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के द्वारा प्रधानमंत्री केयर फण्ड में कोरोना महामारी के सहयोग हेतु एक करोड़ पचीस लाख पचीस हजार पाँच सौ पच्चीस (1,25,25,525) रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।