हिसार

आदमपुर : कुछ भावी सरपंचों के सपने टूटे तो कुछ के लगे पंख

आदमपुर,
अदमपुर ब्लॉक में पंचायती चुनावों के लिए आरक्षित और गैर आरक्षित गांवों की सूचि जारी कर दी गई है। आदमपुर, मंडी आदमपुर और जवाहर नगर तीनों पंचायतें आरक्षित घोषित हुई है। आदमपुर गांव और मंडी आदमपुर में सरपंच पद समान्य महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित किया गया है जबकि जवाहर नगर को एससी उम्मीदवार के लिए आरक्षित रखा गया है।

असरावां, बगला, चौधरीवाली, चूली बागड़ियान, चूली खूर्द, दड़ौली, ढ़ाणी मोहब्बतपुर, घुडसाल, खैरमपुर, कोहली, महलसरा, मोडाखेडा, मोहब्बतपुर, मसेठसरा व सीसवाल में सरपंच पद समान्य वर्ग उम्मीदवार के लिए होगा।

गांव आदमपुर,भोडिया बिश्नोईयान,चूलि कलां, काबरेल, लाडवी, मंडी आदमपुर व तेलनवाली में सरपंच पद समान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित होगा। चबरवाल और ढ़ाणी सीसवाल में सरपंच पद एससी महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित होगा। जवाहर नगर, खारा बरवाला, किशनगढ़ व सदलपुर में सरपंच पद एससी उम्मीदवार के लिए आरक्षित होगा।

Related posts

चोरी के दौरान साथ आए ‘शेरू’ ने पकड़वा दिए अपने मालिक

भाजपा-जजपा सरकार की नीयत और नीति के कारण प्रदेश में बिजली संकट उत्पन्न हुआ : रमेश चुघ

आदमपुर : कोरोना संक्रमण में गिरावट, मौत का सिलसिला जारी