हिसार

सीसवाल में ग्रामीणों ने चाइनीज सामान का किया बहिष्कार

रोष स्वरूप कुछ युवाओं ने करवाया मुंडन

आदमपुर (अग्रवाल)
सीमा पर चीनी सैनिकों से झड़प के बाद पूरे देश के लोगों में चीन के प्रति गुस्सा और आक्रोश है। चाइनीज सामान के बहिष्कार की मांग ने जोर पकड़ ली है। गांव सीसवाल में युवाओं ने चीन को सबक सिखाने के लिए सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बहिष्कार की मुहिम चलाई है। वहीं गांव के कुछ युवाओं ने रोषस्वरूप मुंडन करवा लिया है।

इससे पहले युवाओं ने शहीद हुए सैनिकों को दिया व मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन धारण करके सैनिक शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मातृ शक्ति व सीसवाल के युवाओं ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार के नारे लगाएं और भविष्य में चीनी वस्तु नही खरीदेगे संकल्प लिया। युवा सीतू शर्मा ने कहा कि सभी युवाओं को चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए और टिक-टोक एप्प भी बंद करने को कहा गया। युवा विनोद लटियाल ने कहा कि चीनी सामान के बहिष्कार करने के अभियान के 2 बड़े फायदे हैं। पहला तो चीन को सबक मिलेगा। दूसरा भारत के कुटीर उद्योग को ताकत मिलेगी। छोटे कारोबार से जुड़े लोगों की स्थिति सुदृढ़ होगी। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देश में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

इस मौके पर दिनेश शर्मा, दलीप बैनीवाल, अनिल शर्मा, रोशन, बजरंग, भूप मेव, अजय, संजीव शर्मा, रामकुमार दांवा, विनोद नैन, सीमा देवी, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।

Related posts

शर्मा परिवार जरुरतमंदों की कर रहा भोजन व फल सेवा

किसानों की मांगों व समस्याओं पर संवेदनहीन बनी सरकार : किरमारा

अचानक गिरा मकान, पूरी हादसा CCTV कैमरों में कैद