आदमपुर,
मंडी आदमपुर के पूर्व सरपंच पूनमचंद बंसल के पौत्र व पूर्व पत्रकार सुनील बंसल के पुत्र दसवीं कक्षा के विद्यार्थी आर्यन बंसल ने एक रिसर्च के आधार पर दावा किया है कि प्राचीन शहर विभिन्न नक्षत्रों के हिसाब से बसे हुए थे।
आर्यन के मुताबिक हडप्पा, गनवेरीवाला, चप्पूवाला, मोहन जोदड़ो, अल्हादीनों और घोलावीरा उसके साथ पाकिस्तान के एक एकान प्वाईंट लिया जाये तो यह सप्तऋषि नक्षत्र बनता है एवं मोहन जोदाड़ो से एकस प्वाईंट लेकर द्वारका, लोथल थनवेरीवाला हडप्पा से पुष्पक नक्षत्र बनता है। इनसे यह साबित पूर्णतया साबित हो रही है कि ये सभी प्राचीन शहरों का निर्माण नक्षत्रों के आधार पर किया गया है।
आर्यन का दावा है कि जो एकस प्वाईंट है अगर वहां खुदाई की जाये तो अन्य प्राचीन शहरों के मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। हिंदुत्व में पुष्पक नक्षत्र का बहुत महत्व है और सप्तऋृषि को भी काफी मान्यता दी जाती है। सप्तऋषि नक्षत्र का चिन्ह बकरी बनता है एवं अन्य जगह खुदाई में मिली वस्तुओं पर यहीं चिन्ह अंकित रहता है। आर्यन ने बताया कि उसने अपना दावा भारतीय पुरात्व विभाग में आगामी रिसर्च के लिए भेज दिया है।