देश

देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ ​डीजल

नई दिल्ली,
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का सिलसिला थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। हालात यह हो गए हैं कि डीजल की कीमत पेट्रोल से भी ऊपर पहुंच गई है। 17 दिन की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े, लेकिन डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही जो 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 48 पैसे महंगा है।

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में 7 जून से 23 जून तक लगातार इजाफा हुआ। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पेट्रोल की कीमत कोलकाता में 81.45 रुपये, मुंबई में 86.54 रुपये और चेन्नई 83.05 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल कोलकाता में 74.63 रुपये, मुंबई में 77.76 रुपये और चेन्नई में 76.78 रुपये प्रति लीटर बिका।

Related posts

देवेंद्र फडणवीस पर नाराज किसान ने फेंका जूता, अन्‍ना के मंच से दे रहे थे भाषण

99 साल के रिटायर्ड हेडमास्टर पर लगा 10 साल की बच्ची से रेप का आरोप

सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण से जुड़ा संविधान संशोधन बिल पास, लोकसभा स्थगित