हिसार

सरकारी कार्यालयों में बैंक ने बांटे सैनिटाइजर

आदमपुर(अग्रवाल)
कोरोना महामारी से बचाव के लिए आदमपुर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों को एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखा की ओर से सैनिटाइजर वितरित किए गए। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त है। चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी वारियर्स की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। इन सबके बीच उन्होंंने खंड पंचायत कार्यालय, तहसील व अन्य सरकारी कर्मियों की हौंसला आफजाई की। उन्होंने बैंक प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कार्यालय में आने वाले लोगों को अपने हाथों को सैनिटाइज करवाने की बात कही। शाखा प्रबंधक यश नारंग व उप शाखा प्रबंधक निशांत गोयल ने बताया कि बैंक की ओर से सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है ताकि लोगों की सेवा में लगे कर्मियों के स्वास्थ्य कर सुरक्षा हो सके।

Related posts

नए साल पर आदमपुर को फोर लेन और रेलवे ओवर ब्रिज का मिलेगा तोहफा

Jeewan Aadhar Editor Desk

17 जनवरी 2018 को हिसार में होेने वाले मुख्य कार्यक्रम

ऑक्सीजन आपूर्ति में संभावनाएं तलाश रहा गुजवि : प्रो. टंकेश्वर