हिसार

सरकारी कार्यालयों में बैंक ने बांटे सैनिटाइजर

आदमपुर(अग्रवाल)
कोरोना महामारी से बचाव के लिए आदमपुर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों को एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखा की ओर से सैनिटाइजर वितरित किए गए। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त है। चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी वारियर्स की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। इन सबके बीच उन्होंंने खंड पंचायत कार्यालय, तहसील व अन्य सरकारी कर्मियों की हौंसला आफजाई की। उन्होंने बैंक प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कार्यालय में आने वाले लोगों को अपने हाथों को सैनिटाइज करवाने की बात कही। शाखा प्रबंधक यश नारंग व उप शाखा प्रबंधक निशांत गोयल ने बताया कि बैंक की ओर से सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है ताकि लोगों की सेवा में लगे कर्मियों के स्वास्थ्य कर सुरक्षा हो सके।

Related posts

प्रदेश के अनुसूचित जाति के युवकों एवं युवतियों के लिए प्रशिक्षण 3 से

Jeewan Aadhar Editor Desk

हाऊस टैक्स ठीक करने के लिए याशी कंपनी ने लगाया कैंप

नगर निगम की 54 गाडिय़ां बनेंगी जन जागरूकता का माध्यम