देश

डोडा हुआ आतंक मुक्त, हिज्बुल कमांडर मसूद मारा गया

श्रीनगर,
जम्मू-कश्मीर का डोडा जिला एक बार फिर आतंक मुक्त हो गया है। डोडा का रहने वाला हिज्बुल कमांडर मसूद सोमवार सुबह अनंतनाग जिले में हुई मुठभेड़ में मारा गया। वह डोडा जिले में जीवित बचा आखिरी आतंकी था। उसके सफाये के साथ ही डोडा जिले में आतंकी खत्म हो गए हैं। मसूद के पास से कई हथियार बरामद किए गए।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर से आज सुबह बड़ी खबर आई है। अनंतनाग में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों का साझा ऑपरेशन बीती रात 11 बजे शुरू हुआ था। मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के पास से एक AK-47 बरामद हुई। आतंकियों के पास से 2 पिस्तौल भी बरामद हुई। एनकाउंटर अब खत्म हो चुका है।

मारे गए आतंकियों में हिज्बुल कमांडर मसूद और लश्कर के 2 आतंकी शामिल थे। मसूद डोडा का ही रहने वाला था। सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। त्राल के बाद अब डोडा भी आतंक मुक्त हो गया है। जम्मू कश्मीर में इस साल जनवरी से लेकर अब तक मुठभेड़ में 116 आतंकी मारे जा चुके हैं।

Related posts

SHO ने बचा ली युवक की जान, घरवाले मृतक समझ करने जा रहे थे अंतिम संस्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk

जल्द आ रहा है 200 रुपये का नोट

PNB घोटाले में बड़ी कार्रवाई, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट निलंबित

Jeewan Aadhar Editor Desk