हिसार

कोरोना को हरा लौटा घर, पार्षद ने किया स्वागत

हिसार,
संत नगर निवासी एक व्यक्ति कोरोना को हराकर वापस घर लौटा। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको घर छोडऩे के लिए पहुंची तो वार्ड नंबर चार के पार्षद अनिल सैनी मानी सहित अन्य लोगों ने उनका घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर पार्षद अनिल सैनी मानी ने कहा कि कोरोना महामारी से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता केवल सजग रहने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने की है। उन्होंने कहा कि हम अपने शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ा कर कोरोना से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराकर लौटने वाला हम सभी का अजीज है और हम सभी उसके स्वस्थ होकर लौटने पर स्वागत करते हैं। पार्षद अनिल सैनी मानी ने पार्टी संगठन के निर्देशानुसार वार्ड में मास्क व सैनेटाइजर वितरित किए और लोगों से कोरोना के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया।

Related posts

विभिन्न संस्थाओं ने बिजली सिक्योरिटी नियम रद्द करने के लिए मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री को लिखा पत्र

जनता की आशा के अनुरूप नहीं हो पाया शहर का विकास : शर्मा

प्राथमिक सहायता में स्वयं सेवक की अहम भूमिका : डॉ. सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk