हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित ऑनलाइन स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के अवसर पर एक ऑनलाइन स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता के लिए ‘नशीली दवाओं का दुरुपयोग और ज्ञान के माध्यम से रोकथाम‘ विषय था, जिसमें पहला पुरस्कार कृषि महाविद्यालय, हिसार की छात्रा रेनु देवी ने, दूसरा पुरस्कार कृषि महाविद्यालय, कौल से अमित और तीसरा पुरस्कार कृषि महाविद्यालय, बावल से इशिका द्वारा जीता गया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता का विषय ‘नशीली दवा के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ युवा‘ था, जिसमें स्लोगन की अंग्रेजी श्रेणी में आई.सी. कॉलेज ऑफ होम साइंस, हिसार की छात्रा आस्था ने प्रथम पुरस्कार व इसी कॉलेज की प्रतिभा नेे दूसरा और कृषि महाविद्यालय, हिसार के छात्र दीपक ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। स्लोगन की हिन्दी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार आई.सी. कॉलेज ऑफ होम साइंस, हिसार की छात्रा आरती, दूसरा पुरस्कार कृषि महाविद्यालय, कौल की छात्रा गुन्जन शर्मा व तीसरा पुरस्कार कृषि महाविद्यालय, हिसार के छात्र अक्षय मेहता ने हासिल किया। छात्र कल्याण निदेशक ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी की अध्यक्षा डॉ. अपर्णा और राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. भगत सिंह के सहयोग से किया गया। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भिवानी, हिसार, करनाल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, महेंद्रगढ़, और यमुनानगर से विश्वविद्यालय के कुल 36 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था और 25 विद्यार्थियों ने जिसमें (11 छात्र और 14 छात्राओं) ने अपनी प्रवष्टियां भेजीं। इन प्रतियोगिताओं का परिणाम निर्णायक मंडल ने अभिव्यक्ति, रचनात्मकता और विशिष्टता के आधार पर किया। साहित्य और डिबेटिंग सोसाइटी के सचिव डॉ. राजेश काथवाल द्वारा मूल्यांकन और ऑनलाइन गूगल फॉर्म निर्माण किया गया, जबकि डॉ. भगत सिंह दहिया ने इस प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी को व्हाट्सएप ग्रुप और ईमेल के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसवेकों तक प्रेषित किया गया। डॉ। देवेंद्र सिंह दहिया ने विजेताओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों का भी धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित करने का आह्वान किया।