हिसार

30 जून : आज रात को मिलेगी उमस से राहत

हिसार,
मानसूनी हवाओं के हिमालय की तलहटियों व उत्तर पूर्व भारत की तरफ जाने के कारण चार दिनों से लोगों को परेशान कर रही गर्मी और उमस से अब मंगलवार की शाम को राहत मिल सकती है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ के अनुसार, हिमालय की तलहटियों में गई हवाएं 30 जून की रात्रि से दोबारा सक्रिय होने लगेंगी, जिससे 30 जून की रात्रि और एक जुलाई को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
डॉ. खिचड़ ने बताया कि ये हवाएं धीरे-धीरे उत्तर पश्चिमी भारत की तरफ बढ़ने लगी हैं। तीन जुलाई तक ये पूरे प्रदेश में फैल जाएगी, जिसके बाद मानसून फिर से पूरे हरियाणा को कवर कर लेगा।

Related posts

रामपाल समर्थकों ने लघुसचिवालय के आगे दिया धरना, पुलिस प्रशासन के खिलाफ दिया जोरदार प्रदर्शन

दावे रह गए महज दावे…इंद्र देवता ने खोल दी पोल

कर्मचारियों की मांगों के समाधान बारे सरकार गंभीर नहीं : सुरेश लांबा