हिसार

मंदिर में ना घंटी बजेगी और ना ही बंटेगा प्रसाद

आदमपुर,
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किए है। अनलॉक-1 के तहत देश के बड़े हिस्से में 8 जून से धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं। लेकिन धार्मिक स्थलों में प्रसाद बांटने और घंटी बजाने पर रोक रहेगी।

श्रद्धालु 6 फीट की दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही मंदिर में आयेंगे और भगवान का दर्शन हाथ जोड़कर करेंगे। इस दौरान मंदिर में वे घंटी नहीं बजा सकेंगे। साथ ही मंदिर का पुजारी ना तो भक्तों के माथे पर तिलक निकालेगा और ना ही उन्हें प्रसाद देगा।

भक्त अपना प्रसाद लेकर मंदिर में आयेंगे और अपने हाथों से ही भगवान को अर्पित करके बिना प्रसाद लिए चले जायेंगे। मंदिर से घर आते ही अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोना भी अनिवार्य है।

Related posts

हरे चारे के साथ-साथ आमदनी बढ़ाने में भी सहायक ज्वार की फसल : केपी सिंह

छेड़छाड़ के आरोप से परेशान युवक ने खाया सल्फास:सुसाइड नोट में ADGP श्रीकांत जाधव से मांगा इंसाफ

अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक एवं शोध प्रतिष्ठा की ओर अग्रसर ‘एचएसबी रिसर्च रिव्यू जर्नल’