हिसार

आदमपुर : व्यापारियों व किसानों के पैसे हड़पने के आरोपी अंकित कुमार की नहीं हो पाई कोर्ट में सुनवाई — जानें अब कब होगी सुनवाई

आदमपुर,
आदमपुर में व्यापारियों व किसानों के पैसे लेकर फरार हुई फर्म मैं. रमेश कुमार राहुल कुमार व मैं रमेश कुमार अंकित कुमार के मालिक अंकित कुमार की आज हिसार कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन आज सुनवाई ना होने के कारण अंकित कुमार को अब 28 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल में रहना होगा।

जानकारी के मुताबिक, अंकित कुमार की आज माननीय अभिषेक चौधरी की कोर्ट में वीडियो कॉल के माध्यम से पेशी होनी थी। लेकिन किसी कारणवंश वीडियो कॉल नहीं लग पाने के कारण आज मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इसके चलते कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 28 जुलाई निर्धारित कर दी।

बता दें अंकित कुमार को हिसार पुलिस की अपराधिक शाखा ने आदमपुर से किसानों व व्यापारियों के पैसे लेकर फरार होने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उसके पिता, भाई व महिलाएं भी अभियुक्त के रुप में शामिल है। फिलहाल ये सभी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे हैं।

Related posts

बेसहारा पशु ने फिर ली एक युवक की जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

सिविल अस्पताल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन,170 लोगों ने करवाई अपनी आंखों की जांच

हिसार प्रशासन और किसानों में हुआ समझौता— जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk