फतेहाबाद

आखिर प्लाट में कैसे पहुंची दवाइयां— विडियों देखे

फतेहाबाद (साहिल रूखाया)
राजीव कॉलोनी में खाली जगह पर भारी मात्रा में एक्सपाइरी डेट की दवाइयां मिले ज्यादा समय नहीं बीता, लेकिन आज फिर एकबार खाली प्लाट में दवाइयां पड़ी मिली। इस बार शिव चौक गोल कोठी के समीप खाली पड़े प्लाट में भारी मात्रा में गोलियों व कैप्सूल के पत्ते पड़े मिले हैं।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

लोगों ने इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाईयों को कब्जे में ले लिया गया।
गौरतलब है कि बीते दिनों राजीव कालोनी में भी एक खाली प्लाट में काफी दवाइयां बरामद हुई थी, जिसमें बीपी, सांस की दवा के इंजेक्शन व कैप्सूल बरामद हुए थे। यह दवाइयां दवा कंपनी द्वारा एमआर को दिए गए सैंपल थे, जिनकी एक्सपायरी डेट निकल गई थी। यह दवा यदि किसी बच्चे के हाथ लग जाती तो खतरनाक साबित हो सकती थी। वहीं पिछले साल सिरसा रोड पर भी ऐसे ही दवाइयां मिली थी। विभाग द्वारा दवाइयां इस प्रकार खुले में फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई न किए जाने पर अकसर ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो गैर कानूनी है।

Related posts

रेडक्रॉस सोसायटी ने स्लम एरिया में वितरित किए मास्क, सैनिटाइजर व औषधियां

बड़ा घोटाला : हरियाणा में 1472 करोड़ रुपयों की 46 फर्जी कंपनियों का खुलासा

ग्रामीणों के जागने से पहले ही प्रशासन ने छुड़वाया विवादित 41 एकड़ का कब्जा

Jeewan Aadhar Editor Desk