हिसार

टिड्डी दल के बारे में कृषि अधिकारी किसानों को जागरूक करें : सिहाग

हिसार,
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक (कपास) डॉ. राम प्रताप सिहाग ने कहा कि सभी कृषि अधिकारी फिल्ड में किसानों के बीच रहकर उन्हें टिड्डी दल की गतिविधियों व बचाव के संबंध में जागरूक करें ताकि टिड्डी दल आने की स्थिति में नुकसान की आशंका को कम किया जा सके। डॉ. सिहाग आज कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला में टिड्डी दल के आक्रमण की रोकथाम हेतु कृषि अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
लघु सचिवालय में कृषि उपनिदेशक कार्यालय में आयोजित बैठक में संयुक्त निदेशक ने जिला हिसार में टिड्डी की रोकथाम हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा की तथा टिड्डी दल के जीवन चक्र एवं उसकी रोकथाम हेतु विस्तृत तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने पड़ोसी जिलों में टिड्डी दल के आक्रमण के बारे में भी अपने अनुभव सांझा किए तथा कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने क्षेत्र में पूर्ण तत्परता से कार्य करें और जिला के किसानों के संपर्क में रहकर टिड्डी के आक्रमण व बचाव बारे में उन्हें ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सरकारी संस्था के माध्यम से उचित मात्रा में दवाई एवं स्प्रे पंपों का इंतजाम करना भी सुनिश्चित करें।
बैठक में उप कृषि निदेशक डॉ. विनोद फोगाट, सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी डॉ. अरुण कुमार, विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण कुमार, उपमण्डल कृषि अधिकारी डॉ. राजीव दलाल, तकनीकी सहायक डॉ. विजय डाबला, डॉ. शमशेर सिंह व डॉ. बलवान ंिसंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

11 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुत्रवधू से छेड़छाड़ का विरोध किया तो पूर्व मंत्री के फूफा को पीट-पीटकर मार डाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली निगम ने सेटलमेंट योजना बढ़ाई