फतेहाबाद

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए खंड स्तर पर आयोजित होंगे शिविर

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि पशुपालन एवं डेरिंग विभाग द्वारा जिला में पशुधन किसान के्रडिट कार्ड (पीकेसीसी) बनवाने के लिए खंड स्तर पर 3 से 17 जुलाई तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पशुपालकों द्वारा भरे गए आवेदनों को बैंक अधिकारियों को प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है, जिसके तहत पशुपालक को 3 पशुओं पर एक लाख 60 हजार रुपये का ऋण दिया जाता है। इसके लिए बैंक द्वारा किसी भी प्रकार की कोई गिरवी शर्त नहीं रखी गई है। इसके अतिरिक्त यदि 3 से ज्यादा पशुओं पर ऋण लेना हो तो बैंक द्वारा निधारित शर्तों का पालना करना होगा। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को भट्टू कलां, 6 जुलाई को भूना, 8 जुलाई को फतेहाबाद, 10 जुलाई को जाखल, 13 जुलाई को नागपुर, 15 जुलाई को रतिया तथा 17 जुलाई को टोहाना खंड में किसानों के पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने निकटतम पशु चिकित्सालय से संपर्क करके अपने आवेदन पशु चिकित्सकों को प्रस्तुत करें, ताकि ये आवेदन बैंक को भेजे जा सके। उन्होंने कहा कि पीकेसीसी कार्ड बनवाने के लिए शिविर में आने वाले पशुपालन मास्क जरूर लगाकर आएं। शिविर के दौरान पशुपालक एक-दूसरे से सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और आपस में हाथ न मिलाएं।

Related posts

दुस्साहस : महिला हेल्प लाइन 1091 पर करने लगा अभद्रता

सूर्यग्रहण के अवसर पर किसी धार्मिक आयोजन या कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं : बांगड़

जींद की रैली ऐतिहासिक होगी: कृष्ण बेदी

Jeewan Aadhar Editor Desk