फतेहाबाद

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

7 मामले दर्ज कर 11 लोगों पर कार्यवाही, 104 बोतल अवैध शराब, 275 लीटर लाहन बरामद

फतेहाबाद,
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिला फतेहाबाद मे लॉकडाउन के दौरान लगातार गस्त, पेट्रोलिंग एवं नाकाबंदी कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत जिला पुलिस ने पुलिस 7 मामले दर्ज कर 11 लोगों पर कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस ने 104 बोतल अवैध शराब व 275 लीटर लाहन भी बरामद किया है। शहर टोहाना पुलिस ने सिंकदर निवासी कन्हेड़ी व एक अन्य के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 84 बोतल अवैध शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है। वहीं नजायज शराब के मामले में दविंश देते हुए भूना थाना व सदर रतिया थाना पुलिस ने 5 बोतल नजायज शराब व 275 लीटर लाहन बरामद कर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा अन्य चार मामलों में शराब व लाकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस सात व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे भी 15 बोतल अवैध शराब भी बरामद की है। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में मामले दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Related posts

जिला प्रशासन ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं के रेट निर्धारित किए, उल्लंघना करने पर होगी कार्यवाही

Jeewan Aadhar Editor Desk

चेन स्नेचिंग के मामलों में कठोर कानून के तहत दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए : उपायुक्त

बस की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने छात्र नेता के साथ की हाथापाई

Jeewan Aadhar Editor Desk