हिसार

आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की तकनीकों को यहां भी अपनाएं विद्यार्थी : केपी सिंह

तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड से लौटा हिसार के विद्यार्थियों का 12 सदस्यीय दल

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के विद्यार्थियों का 12 सदस्यीय दल तीन महीने के विशेष प्रशिक्षण के बाद हिसार लौट आया है। यह दल 17 जून को हिसार लौटा था और तब से ही विश्वविद्यालय के फैक्लटी हाउस में बने कोविड-19 सेंटर में क्वारंटाइन किया हुआ था। 3 जुलाई को क्वारंटाइन का समय समाप्त होने पर यह दल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह से मिला और अपने प्रशिक्षण तथा कोविड-19 के चलते आई परेशानियों आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने इस दल के सभी विद्यार्थियों के सकुशल देश लौटने पर बधाई दी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अपने इस तीन महीने के प्रशिक्षण के दौरान जो भी तकनीकें उन्होंने आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में सीखी हैं, उनको यहां लागू करने की कोशिश करें ताकि यहां के अन्य विद्यार्थियों को भी उनसे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे उत्तम गुणवत्ता वाले प्रकाशनों को बढ़ावा दें, इससे बेहतर अनुसंधानिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
अपने क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए प्रतिवर्ष जाता है विद्यार्थियों का दल
प्रोफेसर केपी सिंह ने बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी प्रतिवर्ष राष्ट्रीय कृषि उच्च शैक्षणिक परियोजना- संस्थागत विकास योजना के तहत विश्व के विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों में प्रशिक्षण के लिए जाते हैं ताकि उन्हें अपने क्षेत्र में ओर अधिक महारत हासिल हो सके। कुलपति महोदय ने बताया कि विद्यार्थियों के दो दल विदेश गए थे, जिनमें एक दल 10 मार्च को आस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी व दूसरा दल 13 मार्च को न्यूजीलैंड की मैसी यूनिवर्सिटी में गया था। विद्यार्थियों का चयन उनके टेस्ट व समुह चर्चा जैसी कई प्रक्रियाओं के आधार पर किया गया था, जिसमें बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ही शामिल थे।
कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन का जताया आभार
दल में शामिल बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों आरजू, संध्या, अंजली, हेमंत, भूषण, सुमय मलिक, प्रतीक, अमन मदान, विनीत कुमार, साहिल व कन्नौज ने बताया कि कोविड-19 के चलते उन्हें कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ा लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह व अनुसंधान निदेशक डॉ. एसके सहरावत उनसे लगातार संपर्क में रहे और उनकी हौसला अफजाई करते रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रयासों से ही वे सकुशल अपने वतन लौट पाए हैं, जिसके लिए कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।
गेहूं की रतवा बीमारी संबंधी हासिल की कई जानकारियां
विद्यार्थियों के दल ने बताया कि आस्टे्रलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी में जाकर उन्होंने गेहूं में आने वाली रतुआ बीमारी को लेकर अनेक जानकारियां हासिल की। उन्होंने बताया कि आस्टे्रलिया मेें गेहूं की रतुवा बीमारी संबंधी शोध के लिए विश्व के बड़ेे केंद्रों में से एक है। उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड जैसे विकसित देश आधुनिक तकनीकों, साफटवेयर व मशीनरियों का प्रयोग करके ग्रीन हाउस में सारा साल रिसर्च करते रहते हैं, जबकि अपने यहां मौसम अनुसार ही रिसर्च की जाती है। वहां की रिसर्च के परिणाम भी अपनी तुलना में आधुनिक तकनीकों की वजह से जल्दी आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि विकसित देश मशीनरी व तकनीकों का अधिक प्रयोग कर उत्पादन को बढ़ाते हैं। अपने यहां ऐसी तकनीकें अपनाने की अभी जरूरत है।

Related posts

दुकान पर काम करने वाली वर्कर के साथ सेल्समेन ने की छेड़खानी, मामला दर्ज

सिसाय के बेटे विकास ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रांच मैडल

उकलाना की निर्भया को मिले न्याय – कुलदीप सिंह सामौता

Jeewan Aadhar Editor Desk