हिसार

आजाद भारत आंदोलन की पदयात्रा स्थगित, जन जागरण अभियान जारी रहेगा : राजेश हिन्दुस्तानी

महावीर कालोनी सीवरेज डिस्पोजल में अनियमितताएं सामने आने का सिलासिला जारी, फिर आई दरारें : राजेश हिन्दुस्तानी

हिसार,
आजाद भारत आंदोलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं फाऊंडबर मैंबर सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि मदीना के बाद आजाद भारत आंदोलन की पदयात्रा को किसी कारणवश कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। हिसार में कार्यकर्ताओं की मीटिंग करके जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरुक करने का अभियान जारी रहेगा। राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि लोगों में जागरुकता लाकर बड़े स्तर पर भारत सरकार सहित अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों तक आजाद भारत आंदोलन का संदेश पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
यात्रा से हिसार वापिस लौटे राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि महावीर कालोनी जलघर में बनाए गए सीवरेज डिस्पोजल में अनियमितताओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दोबारा से बनाई कई डिस्पोजल की दीवारों में फिर से लंबी व चौड़ी दरारें आ गई हैं जिससे डिस्पोजल में डाला गया सीवरेज का पानी जलघर में मिलने की पूरी आशंका है। डिस्पोजल में फिर से आई दरारों से स्पष्ट हो चुका है कि डिस्पोजल का निर्माण करने वाले लोगों को किसी का डर नहीं है। शासन-प्रशासन व नेताओं के लिए यह सीवरेज डिस्पोजल गले की फांस बन चुका है और लोगों के जी का जंजाल। प्रशासन ने जलघर में बरसाती डिस्पोजल बनाकर गलत निर्णय लिया है जिसका खामियाजा शहर की जनता को दूषित पानी पीकर भुगताना पड़ेगा। वहीं शहर के अन्य हिस्सों में बने सीवरेज डिस्पोजल में भी सीवरेज का पानी छोड़ा जा रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के सभी हिस्सों में लोग इससे परेशान हैं। 12 क्वार्टर रोड पर ब्लॉक व ओवरफ्लो सीवरेज का काम प्रशासन ने चेतावनी के बाद शुरू तो करवा दिया है लेकिन उसका भी काम बीच में ही छोड़ दिया गया है।

Related posts

पेटवाड़ से नारनौंद सडक़ मार्ग का अपग्रेडेशन तथा हांसी जींद रोड से पेटवाड़ नारनौंद रोड का होगा सुधारीकरण

Jeewan Aadhar Editor Desk

18 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

गौशाला में आग की चपेट आने से गौसेवक की दर्दनाक मौत