हिसार

सीबीएसई के एक्सीलेंस सेंटर से प्रमाणित हुआ लोटस का स्टाफ

उकलाना मंडी, (ईश्वर धर्रा)। इस करोना महामारी में जहां पर एक ओर सब थम सा गया है, वहीं पर लोटस स्कूल निरंतर आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस बार नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ ने सीबीएसई से अपने अपने विषय की ट्रेनिंग हासिल की। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने बताया कि उन्होने सीबीएसई के पंचकूला, चंडीगढ़, दिल्ली, देहरादून इत्यादि के एक्सीलेंस सेंटर से संपर्क किया और अपने स्टाफ को भी एक्सीलेंट बनाने के लिए सीबीएसई से ऑनलाइन ट्रेनिंग करवाई। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को बेहतर से बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना है और इसके लिए स्टाफ को भी बेहतर बनाने की तरफ वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। स्कूल निदेशक महेंद्र कुनर और कपिल नारंग ने भी सीबीएसई से ट्रेनिंग प्राप्त करके प्रमाण पत्र हासिल करने पर स्टाफ को बधाई दी और जनसंपर्क के माध्यम से बच्चों को भी अपने मूल कार्य शिक्षा से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया और स्कूल द्वारा दिए जा रहे गृह कार्य को पूरा करते रहने की अपील की।

Related posts

बस अड्डे का पिछला गेट खोलना जनभावना के अनुरूप नहीं, किसी की नहीं थी मांग : दलबीर किरमारा

पूरे प्रदेश के व्यापारी प्रतिनीधि 11 को जुटेंगे टोहाना में

कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों को मिलेगा 2 हजार रुपए मासिक सम्मान भत्ता : सतेन्द्र सिंह