हिसार

आदमपुर : देर रात आई बारिश ने गर्मी से दिलाई निजात

हिसार,
देर रात हिसार जिले के अधिकांश क्षेत्रों में आई बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी। पिछले एक हफ्ते से लोग इस बारिश का इंतजार कर रहे थे। हिसार जिले में आदमपुर, बरवाला, हांसी, नारनौंद क्षेत्रों में आई बारिश किसानों के लिए भी राहत लेकर आई। वहीं मौसम ​वैज्ञानिकों के अनुसार आज और कल भी बारिश की संभावना है।

सोमवार से लगने वाले सावन माह से पहले ही बारिश की दस्तक से आमजन काफी खुश नजर आ रहे हैं। बारिश आने से मौसम में ठंड़क लौटने से बिजली का लोड भी कम होगा। इससे बार—बार लगने वाले कट से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं आदमपुर में बारिश के कारण क्रांति चौक सहित कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी आई। लेकिन फिलहाल गर्मी से मिली नजात के आगे जलभराव की समस्या लोगों को गौण लग रही है।

Related posts

पीएलए सेक्टर की समस्याओं को लेकर कोर्ट पहुंची सेक्टर की महिलाएं

पढ़े-लिखे सरपंच की प्रगतिशील सोच ने दिलाई दड़ौली को नई पहचान

कालीरावण सड़क हादसे में आदमपुर के जवाहर नगर निवासी युवक की मौत, दूसरा घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk