हिसार

आदमपुर : देर रात आई बारिश ने गर्मी से दिलाई निजात

हिसार,
देर रात हिसार जिले के अधिकांश क्षेत्रों में आई बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी। पिछले एक हफ्ते से लोग इस बारिश का इंतजार कर रहे थे। हिसार जिले में आदमपुर, बरवाला, हांसी, नारनौंद क्षेत्रों में आई बारिश किसानों के लिए भी राहत लेकर आई। वहीं मौसम ​वैज्ञानिकों के अनुसार आज और कल भी बारिश की संभावना है।

सोमवार से लगने वाले सावन माह से पहले ही बारिश की दस्तक से आमजन काफी खुश नजर आ रहे हैं। बारिश आने से मौसम में ठंड़क लौटने से बिजली का लोड भी कम होगा। इससे बार—बार लगने वाले कट से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं आदमपुर में बारिश के कारण क्रांति चौक सहित कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी आई। लेकिन फिलहाल गर्मी से मिली नजात के आगे जलभराव की समस्या लोगों को गौण लग रही है।

Related posts

नामांकन से पहले दिया इस्तीफा, हो गया था मंजूर : जनरल वत्स

इंसान बंद घरों में, पशु पक्षी स्वतंत्र नजर आते हैं

दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र से ऑक्सीजन सेवा शुरु