हिसार

इस बार कावड़ मेला स्थगित, श्रद्धालु न जाएं हरिद्वार : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि हर साल श्रावण मास में आयोजित होने वाले कावड़ मेले को इस वर्ष उत्तराखंड सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत स्थगित कर दिया है। इसलिए जिला से कोई भी श्रद्धालु इस बार कावड़ मेले के लिए हरिद्वार न जाए।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के संक्रमण पर रोक के लिए उत्तराखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस बार हरिद्वार में कावड़ मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने हरियाणा सरकार को इस संबंध में आमजन को सूचित करने को कहा है ताकि लोग कावड़ मेले के लिए हरिद्वार न जाएं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति हरिद्वार जाता है तो वहां की सरकार व प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे वहां 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा जिसका खर्च भी उसी व्यक्ति से वसूल किया जाएगा।
इसलिए आमजन से अनुरोध है कि वे अपने व दूसरों के स्वास्थ्य को खतरे में न डालें और कावड़ मेले में जाने का कार्यक्रम न बनाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी राज्य की सीमा पर यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के किसी भी जिले का कोई व्यक्ति हरिद्वार न जाए। ऐसा प्रयास करने वालों से सरकार द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा।

Related posts

देश के कोने-कोने से हर रोज हजारों व्यक्ति दर्शन के लिए आते अग्रोहा धाम : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा में तीसरी से पांचवी तक की कक्षाएं हुई शुरु—जानें तारीख

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशा प्रभावित क्षेत्रों की मैपिंग कर चलेगा सघन नशा मुक्ति अभियान

Jeewan Aadhar Editor Desk