हिसार,
पी.एल.ए. क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली 32 वर्षीय महिला कोरोना को हराकर व एकदम स्वस्थ होकर शनिवार को जब अपने देव वाटिका स्थित निवास पर पहुंची तो मौहल्ला वासियों ने उनका फूलों की मालाओं व तालियां बजाकर स्वागत किया। अपना इस तरह स्वागत हुआ देख महिला की आंखें नम हो गई। 10 दिनों तक चिकित्सकों की देखरेख में रहने के बाद स्वस्थ होने पर आज सायं अपने बच्चों से मिल पाई। ब्यूटी पार्लर संचालिका का स्वागत करने वालों में वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि भीम महाजन, पूर्व पार्षद मनोहर लाल नांगरु, जगदीश चंद्र, सुशीला, गीता, सरोज, अंजु बाला आदि शामिल रहे।
कोरोना को हराकर वापिस घर लौटी ब्यूटी पार्लर संचालिका ने कहा कि हमें कोरोना महामारी से घबराना नहीं चाहिए बल्कि चिकित्सकों की गाइड लाइन, संतुलित आहार व मजबूत इच्छाशिक्त से इस बीमारी पर जीत हासिल की जा सकती है। कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना, भीड़भाड़ से बचना, बाहर से आते ही हाथ धोना आदि उपाय करके इस महामारी को मात दे सकते हैं। इसलिए कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि इससे बचाव के लिए सावधानी बरतें।