हिसार

दांतों के फ्री कैम्प का 4 दिनों में 233 रोगियों ने लाभ उठाया

हिसार,
सेक्टर 14 में इंकम टैक्स कार्यालय के नजदीक स्थित बंसल स्माईलिंग टूथ डेंटल केयर में आयोजित सात दिवसीय निशुल्क दांतों के कैम्प में चार दिनों में 233 रोगियों ने लाभ उठाया है। गौरतलब है कि एक सप्ताह के लिए लगाए गए फ्री कैम्प का शुभारंभ नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने 12 फरवरी को किया था। कैम्प 14 फरवरी तक जारी रहेगा। दंत चिकित्सक डा. राहुल बंसल ने बताया कि कैम्प में दांतों के रोगों से सम्बंधित सलाह, जांच, एक्सरे, दवाई, दांत निकालने एवं दांत भराई की सुविधाएं पूर्णत: निशुल्क प्रदान कर रहे हैं।

Related posts

मंगाली पीएचसी पर कर्तव्य निभाते हुए संक्रमित होने से बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी कृष्ण की मौत दुखद : गौतम

हिसार में लैब टेक्नीशियन, महिला और मजदूर मिला कोरोना पॉजिटिव

प्रायोगिक परीक्षाएं, शोध प्रबंध कार्य चार पूरे किए जाएं : कुलपति