हिसार

दांतों के फ्री कैम्प का 4 दिनों में 233 रोगियों ने लाभ उठाया

हिसार,
सेक्टर 14 में इंकम टैक्स कार्यालय के नजदीक स्थित बंसल स्माईलिंग टूथ डेंटल केयर में आयोजित सात दिवसीय निशुल्क दांतों के कैम्प में चार दिनों में 233 रोगियों ने लाभ उठाया है। गौरतलब है कि एक सप्ताह के लिए लगाए गए फ्री कैम्प का शुभारंभ नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने 12 फरवरी को किया था। कैम्प 14 फरवरी तक जारी रहेगा। दंत चिकित्सक डा. राहुल बंसल ने बताया कि कैम्प में दांतों के रोगों से सम्बंधित सलाह, जांच, एक्सरे, दवाई, दांत निकालने एवं दांत भराई की सुविधाएं पूर्णत: निशुल्क प्रदान कर रहे हैं।

Related posts

आदमपुर बना बिहार, बिना डिग्री के चलता मिला अस्पताल

बस अड्डा के पास फड़ लगाकर काम करने वालों को दी जाए छूट : श्योराण

अधिकारियों के आगे मजबूर सरकार..परेशान जनता 1 अगस्त को देंगे विधायक निवास के आगे धरना