फतेहाबाद

मक्का की बिजाई के लिए नुमेटिक प्लान्टर को झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार कृषि एवं कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक राजेश सिहाग, जिला बागवानी अधिकारी कुलदीप श्योरान ने फसल विविधिकरण स्कीम में मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत नुमेटिक प्लान्टर से खंड रतिया में मक्का की बिजाई के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया की घटते जल स्तर की समस्या से बचने के लिए किसान धान की बजाय मक्का की खेती करें। फसल विविधिकरण स्कीम अपनाने वाले अथवा जिन किसानों ने पिछले वर्ष धान की फसल उगाई थी और अब उन्हीं खेतों में मक्का की फसल लगाएंगे उन किसानों को सरकार 7000 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशी भी देगी।
उन्होंने बताया की सरकार मक्का बिजाई की मशीन नुमेटिक मक्का प्लान्टर व मेज प्लान्टर किसानों को बिजाई के लिए पहले आओ-पहले पाओ आधार पर निशुल्क उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि खंड रतिया में एक एकड़ तक यदि कोई लघु व सीमांत किसान मक्का की बिजाई करता है तो विभाग उनको ट्रैक्टर, मशीन व डीजल भी निशुल्क उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर सहायक कृषि अभियंता सुभाष भाम्भू, तकनीकी अधिकारी राकेश कुंट, कृषि विकास अधिकारी नीरज नागर, माशियो कंपनी से कृष्ण कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

बिजली निगम की लापरवाही से किसानों की फसल जली, फायर बिग्रेड समय पर न पहुंचे 15 एकड़ में गेहूं बनी राख

शटर तोड़कर 2 दुकानों से चुराए महंगे मोबाइल

Jeewan Aadhar Editor Desk

कारगिल विजय दिवस हम सब के लिए महत्वपूर्ण दिवस : उपायुक्त डॉ. बांगड़