फतेहाबाद

उपायुक्त ने सोमा सिटी फतेहाबाद, भूना रोड टोहाना व रतिया के वार्ड नंबर 16 में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन

कोविड-19 के संक्रमण से फैलाव को रोकने के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष को दिए जरूरी निर्देश

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने सोमा सिटी फतेहाबाद, भूना रोड टोहाना तथा रतिया तहसील के वार्ड नंबर 16 में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए जाने के आदेश पारित किए है। उपायुक्त ने संबंधित क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष को उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है। एसडीएम फतेहाबाद व टोहाना को उनके संबंधित क्षेत्र के लिए ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए है वे कंटेनमेंट व बफर जोन में सभी प्रकार गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे।
उपायुक्त ने संबंधित नप ईओ व पालिका सचिव को कंटेनमेंट व बफर जोन को प्रतिदिन सैनिटाइज करवाने के निर्देश दिए है। आपातकालीन स्वास्थ्य व अन्य जरूरी सेवाओं को छोडक़र कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट व बफर जोन में उचित कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग, निर्बाध बिजली, पेयजल, स्वच्छता, यातायात, पशुओं के लिए हरे चारे, आवश्यक वस्तुओं दूध, सब्जी, मेडिसिन इत्यादि की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए है।
सोमा सिटी फतेहाबाद में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर सोमा सिटी स्थित कोठी नंबर 182 को कंटेनमेंट जोन तथा साथ लगते एरिया को बफर जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट जोन में एक घर में 13 सदस्य है जबकि बफर जोन में सात घरों के 32 सदस्य है। नगर परिषद फतेहाबाद के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मार्किट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा को कंट्रोल रूम का इंचार्ज लगाया गया है जबकि लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सोहन लाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
भूना रोड टोहाना में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर सुरेश कामरेड वाली गली से रामबक्श किरयाणा स्टोर, हरपाल कथूरिया मोबाइल शॉप से लेकर बृज मोहन पुत्र श्री नारायण दास व सुरेश कॉटन फैक्ट्री के घर तक को कंटेनमेंट जोन तथा गौशाला गली से लेकर तिलक नगर, रतिया रोड टोहाना को बफर जोन घोषित किया है। इसके लिए नगर परिषद टोहाना के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सतीश को कंट्रोल रूम का इंचार्ज लगाया गया है जबकि राजकीय आईजी कॉलेज टोहाना के सहायक प्रोफेसर विरेन्द्र पाल सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
रतिया तहसील के वार्ड नंबर 16 में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर पूरे वार्ड नंबर 16, जिसमें 36 घरों के 212 सदस्य शामिल है, को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नंबर 16 व 17 के साथ लगते 500 मीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मैन बाजार रतिया को कंट्रोल रूम बनाया गया है। स्कूल प्राचार्य गोविंद शर्मा को कंट्रोल रूम का इंचार्ज लगाया गया है जबकि केटी कॉलेज रतिया के सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

Related posts

स्मॉग : एक घंटा देरी से खुलेंगे सभी स्कूल

आमजन की सेफ्टी के लिए पूरी रात जागती रही फतेहाबाद पुलिस

2 शातिर बदमाशों को ग्रमीणों ने पकड़कर किया पुलिस को हवाले