फतेहाबाद

पौधारोपण अभियान के तहत जिला में 4 लाख पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित

एडीसी ने की अभियान की तैयारियों की समीक्षा, जिला में 15 जुलाई से शुरू होगा पौधारोपण अभियान

फतेहाबाद,
अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने बताया कि 15 जुलाई से शुरू होने वाले पौधारोपण अभियान के तहत जिला में 4 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शीशम, नीम, अमरूद, सफेदा, बेरी, आंवला इत्यादि छायादार व फलदार पौधे लगाए जाएंगे। एडीसी सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में पौधारोपण अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी ने कहा कि सभी विभाग यह बताएं कि अभियान के तहत उनके यहां कितने पौधे लग सकते हैं, उसकी रिपोर्ट 7 जुलाई तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सभी राजकीय व पंचायती भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा और संबंधित जगह पर 14 जुलाई को पौधे पहुंचा दिए जाएंगे। पौधारोपण करते समय पौधों के बीच 2 से 3 मीटर की दूरी अवश्य छोड़ें। एडीसी ने कहा कि शहर में शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा मार्किट कमेटी विभाग अनाज मंडी इत्यादि संबंधित स्थानों पर स्वयं पौधारोपण अभियान चलाएंगे। उन्होंने वन विभाग सहित संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पौधारोपण बारे जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने बारे जागरूक करें।
एडीसी ने ग्राम पंचायतों से भी आह्वान किया है कि वे पौधारोपण अभियान के तहत गांव में खाली पड़ी पंचायती जमीन पर पौधारोपण करवाएं। अभियान में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करवाएं। बैठक में सीटीएम अनुभव मेहता, एसडीएम सुरेंद्र सिंह बेनीवाल, संजय बिश्रोई, नवीन कुमार, जिप सीईओ प्रवीण कुमार, डीएफओ राजेश माथुर, डीईओ दयानंद सिहाग, एलडीएम अनिल कुमार मीणा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

किसानों को 4 एकड़ भूमि के लिए मक्के का बीज मिलेगा फ्री

पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं के कारण विस्तार से गिनाए

52 साल के अधेड़ की नाबालिग से छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार