हिसार

कोरोना पॉजिटिव के बेटे की शादी में हुए थे 150 मेहमान, 18 मिले पॉजिटिव

डोगरान मोहल्ला में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी

हिसार,
शहर के डोगरान मौहल्ला में 18 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गहनता से जांच में जुट गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिवों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गई। हिस्ट्री खंगालने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि कोरोना पॉजिटिव केस के बेटे की शादी में लगभग 150 मेहमान और रिश्तेदार शामिल हुए थे। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शादी समारोह में शिरकत करने वालों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई। स्वास्थ्य विभाग के जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पूनिया, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद और आशीष ने शादी समारोह में फोटोग्राफर के स्टूडियो से रिकार्ड खंगालने पर पाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान शादी समारोह के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने की अनिवार्यता का किसी भी तरह पालन नहीं किया गया।
ब्यूटी पार्लरों व सैलूनों की जांच में जुटी टीम
स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने वाले रिश्तेदारों के साथ-साथ उन ब्यूटी पार्लरों व सैलूनों की तलाश भी करने में जुट गई है जहां पर दूल्हा, दूल्हन और परिवार व रिश्तेदारों द्वारा मेकअप करवाया गया था। जीव वैज्ञानिक डॉ रमेश पूनिया ने सभी ब्यूटी पार्लर व सैलून संचालकों से अपील की है कि शादी समारोह में मेकअप के लिए यदि किसी रेड जोन एरिया से दुल्हन ब्राइडल मेकअप के लिए सैलून में आती है तो उसका पहले कोरोना पॉजिटिव टेस्ट जरूर करवाएं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर में आइसोलेट किए गए कोरोना पॉजिटिव केस के घरों में पल्स आक्सीमिटर यंत्र भी पहुंचाए और अपने स्वास्थ्य पर निगरानी करने की हिदायत दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव केस के घरों पर जाकर सैम्पलिंग अभियान भी चलाया। इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा, लक्की ठकराल, सुनील भानखड़, सौरभ आदि शामिल थे।

Related posts

एक ही रात मेें जलघर की मोरी हो गई आधी, ग्रामीणों ने जताया रोष—दी आंदोलन की धमकी

आदमपुर में 6 कोरोना सं​क्रमितों की मौत, अस्पताल में शव ​किट, मास्क और सैनिटाइजर तक नहीं

एसएसई टकराव की स्थिति उत्पन्न कर रहे : यूनियन