हिसार

अपने वादे के अनुसार अग्रोहा में टिले की खुदाई शुरू करवाए सरकार : गर्ग

वैश्य समाज की ओर से अग्रोहा धाम व मेडिकल कालेज में करवाए जा रहे करोड़ों की लागत से विकास कार्य

हिसार,
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक के उपरांत मंदिर में 56 भोग व स्वामणी का प्रसाद लगाया गया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा-अर्चना, 56 भोग व स्वामणि लगाने के उपरांत कहा कि हर महीने कुलदेवी माता लक्ष्मी जी को पूर्णमासी को 56 भोग का प्रसाद अर्पण किया जाता है। इसी प्रकार हर सप्ताह बाबा हनुमान जी की सवामणी का प्रसाद लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने से मन को शांति मिलने के साथ-साथ हर प्रकार के कष्ट दूर होते हैं और कुलदेवी माता लक्ष्मी जी सब की मन की इच्छा अनुसार फल देती है। माता महालक्ष्मी जी की जो भी व्यक्ति सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है उस पर सदा ही माता लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से वैश्य समाज द्वारा अग्रोहा धाम व महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। हमारा लगातार प्रयास है कि महाराजा अग्रसेन जी के महल जो टिल्ले के रूप में बदल चुका है उसकी खुदाई का काम जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा ताकि टिल्ले की खुदाई में निकलने वाली सामग्री को अग्रोहा धाम के म्युजियम में रखेंगे ताकि देश के हर नागरिक को महाराजा अग्रसेन जी की जीवन से प्रेरणा मिल सके। सरकार को तुरंत प्रभाव से अपनी घोषणा के अनुसार टिल्ले की खुदाई का काम शुरू कराना चाहिए।
इस अवसर पर महासचिव चुडिय़ाराम गोयल, ब्रह्म प्रकाश गोयल सोनीपत, महेश अग्रवाल मथुरा, पवन गर्ग आगरा, पेट्रोल पंप एसोसिएशन जिला संरक्षक आनंद गोयल, अग्रोहा धाम हिसार जिला प्रधान एन.के. गोयल, सुरेंद्र बागड़ी, जगदीश तायल, सुनील जैन, निरंजन गोयल, गौसेवा हेल्पलाइन के संरक्षक सीताराम सिंगल, अमित गोयल, धर्मपाल गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

Related posts

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के लिए दी 200 राशन किट

रोडवेज में अनुबंध पर ली जा रही बसों पर दुष्यंत चौटाला ने उठाए सवाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

14 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk