हिसार

हिसार के डॉ. बलजीत शास्त्री ‘ग्लोबल एस्ट्रो आईकॉन अवार्ड 2021’ से सम्मानित

ज्योतिष एक प्रत्यक्ष विज्ञान : बलजीत शास्त्री

हिसार,
भारत की ऐतिहासिक नगरी महाकाल की पवित्र धरती उज्जैन के माधव न्यास सुदर्शन सभागार में राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रूद्राक्ष अनुसंधान संस्थान के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ की ओर से ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश भर के विद्वानों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विभास उपाध्याय राज्य मंत्री मप्र, सुरिन्दरे तिवारी नीदरलैंड एवं डॉ. अजय भांभी दिल्ली ने शिरकत की। समारोह में हिसार के दिव्या वैदिक ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बलजीत शास्त्री को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। डॉ. बलजीत शास्त्री ने अपने संबोधन में ज्योतिष विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ज्योतिष एक प्रत्यक्ष विज्ञान है। उन्होंने ज्योतिषाचार्यों के प्रमुख कर्तव्यों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ द्वारा डॉ. बलजीत शास्त्री को उनकी ज्योतिष क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘पराशर ज्योतिष सम्मान’ के साथ-साथ ‘ग्लोबल एस्ट्रो आईकॉन अवार्ड-2021’ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पदम उपाध्याय दिल्ली महामंडलेश्वर व्यासाचार्य उज्जैन, अरुण कुमार कोटा, आचार्य कुलसौरभ शुक्ला लखनऊ, डॉ. प्रियंका चौबे उज्जैन, डॉ. सुरजीत मुखर्जी कोलकाता, आचार्य पं. कृपाराम भोपाल, डॉ. हेमचंद पांडेय भोपाल, डॉ. शांतिनाथ कर्नाटक, तरुण गोस्वामी छतीसगढ़, आचार्य सुनीत उड़ीसा, शिव शंकर स्वामी महाराष्ट्र, महामंडलेश्वर कमल किशोर सहारनपुर, आचार्य देसाई भाविन गुजरात, पं. दिनेश शर्मा, महंत महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन, डॉ. तुलसीदास विभागाध्यक्ष महर्षि पाणिनी विश्वविद्यालय उज्जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंकज त्रिवेदी लखनऊ, सुश्री निशा शर्मा भोपाल, रामानंद सुधांशु झारखंड, पं. उदय प्रकाश मुंबई, पं. अमन शास्त्री हिमाचल, आचार्य योग्यराज नेपाल, आचार्या सविता खंडेलवाल, आगरा व अनेक ज्योतिषाचार्य मौजूद थे।

Related posts

आदमपुर में सिलाई प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

दिव्यांग केंद्र में ऋषिदेव जैन की पुण्यतिथि पर हुए 11 आंखों के आप्रेशन

Jeewan Aadhar Editor Desk

डबवाली अग्निकांड पीडि़तों को श्रद्धांजलिस्वरूप पटेल नगर के सामुदायिक केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk