हिसार

कुलदीप बिश्नोई ने सीसवाल पहुंचकर जताया रामकुमार बैनीवाल के निधन पर शोक

आदमपुर (अग्रवाल)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने सीसवाल में बैनीवाल परिवार में पहुंचकर शोक प्रकट किया। उन्होंने स्व.रामकुमार बैनीवाल को श्रद्धाजंलि देते हुए परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि छोटी उम्र में रामकुमार बैनीवाल के चले जाने से परिवार को एकजुट होकर इस दु:ख की घड़ी से उभरना है।

उन्होंने कहा कि बैनीवाल परिवार में पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने पहले सरपंच पद रहते हुए पहले गांव की सेवा की बाद में सरकारी सेवा में आकर जनसेवा की अब वर्तमान में समाजसेवा में अपना योगदान दे रहे है। वहीं राजेश्वर बैनीवाल पत्रकारिता की माध्यम से पिछड़ों की आवाज उठाने का काम कर रहे है। वे कई एनजीओ से जुड़कर समाजसेवा के कार्य में अग्रणी रहते है। ऐसे में परमपिता परमात्मा इस परिवार को जल्द से जल्द इस दु:ख से उभारने का काम करे।
इस दौरान चौ.राजाराम खिचड़, जयवीर गिल, बसंत कुमार, गुरुदेव, सतपाल राड़ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्व.रामकुमार बैनीवाल को श्रद्धांजलि दी।

Related posts

घर में घुस कर छात्रा के साथ रेप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेहडी मजदूरों के प्रति प्रशासन की बेरुखी के खिलाफ दिया ज्ञापन

कार्यालयों में बदला जाएगा फाईलों के निपटान का तरीका : एडीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk