हिसार

सीवर जाम व वर्षा के कारण सनातन धर्म स्कूल के कम्प्यूटर सेंटर में पानी घुसने से लाखों का नुकसान

हिसार,
श्री सनातन धर्म हनुमान मंदिर, नागोरी गेट के पीछे पालिका बाजार के साथ व फूल मार्किट की साइड की गली में दुकानदारों द्वारा कूड़ा फैंकने से जाम हुए सीवरेज व आज आई वर्षा के कारण मंदिर ट्रस्ट के सनातन धर्म स्कूल में बने कम्प्यूटर सेंटर में पानी घुस गया जिस कारण लाखों का नुकसान हो गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक मधुसूदन गुप्ता ने बताया कि गली में पिछले 15-20 दिनों से सीवरेज जाम हो रहा था। इस बारे में यहां के पार्षद व मेयर को भी शिकायत की गई थी किंतु कोई सुनवाई न होने के कारण इसका खामियाजा गरीब बच्चों के लिए चलाये जा रहे स्कूल के कम्प्यूटर सेंटर को भुगतना पड़ा। गुप्ता ने बताया कि लाखों के उपकरण खराब हो गए।

Related posts

चिटफंड कम्पनी एक्सवे के खिलाफ मामला दर्ज

21 मई 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सर्दी का कहर जारी,रात्रि को तापमान में गिरावट की संभावना

Jeewan Aadhar Editor Desk