फरीदाबाद

विकास दुबे को शरण देने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, गिरफ्तारी के बाद हुई जांच

फरीदाबाद,
कानपुर एनकाउंटर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पनाह देने वाला आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी जांच विकास दुबे की तलाश दौरान दी गई दबिश में गिरफ्तारी के बाद की गई थी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि पांच लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे के फरीदाबाद में छुपे होने की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को यहां पर रेड मारी थी। विकास दुबे यहां से भागने में कामयाब हो गया,लेकिन उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों श्रवण, अंकुर और प्रभात का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें अंकुर और प्रभात की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन आरोपी श्रवण कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

श्रवण को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि गैंगस्टर विकास दुबे भी कोरोना से संक्रमित हुआ हो। बता दें कि विकास दुबे पुलिस की दबिश के कुछ घंटे पहले फरार हो गया था।

Related posts

YMCA MOB : पूर्व छात्रों ने शेयर किए अपने अनुभव, साथ आगे बढ़ने और रोजगार के अवसरों पर की चर्चा

हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव 17 साल की लड़की की मौत

‘ब्रेन ट्रेन’ में ड्राइंग के माध्यम से बच्चों स्मॉग से होने वाली परेशानियों को उकेरा

Jeewan Aadhar Editor Desk