हिसार

भारी गर्मी व उमस की वजह से धरने पर बैठे अनिल महला की तबीयत बिगड़ी

हिसार,
नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे अनिल महला की तबीयत बुधवार दोपहर को अचानक बिगड़ गई। पिछले 13 कार्यदिवस से निगम क्षेत्र की जगह से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाने की मांग पर धरने पर बैठे अनिल महला को राजीव नगर निवासी रामकुमार सैनी ने संभाला। वे यहां निगम कार्यालय में हाउस टैक्स भरने आए थे।
दोपहर को बरसात से पूर्व भारी उमस व गर्मी की वजह से अनिल महला को चक्कर आ गया। लगातार धरने के चलते उनके शरीर में काफी कमजोरी आ गई, जिस वजह से उन्हें चक्कर आना बताया गया। इसी दौरान निगम कार्यालय में हाउस टैक्स भरने आए राजीव नगर निवासी रामकुमार सैनी ने उन्हें संभाला और पानी के छींटे मारकर उन्हें चेतना में लाए। रामकुमार सैनी ने बताया कि लगभग वे लगभग 11 बजे नगर निगम आये था तो उन्होंने कार्यालय के गेट पर अनिल महला को लेटे हुए देखा। वापिस लगभग 1 घंटे के बाद भी उसी अवस्था मे देखा तो कोतुहलवश देखा तो पाया कि अनिल बेहोशी की हालत में है। गर्मी/उमस ज्यादा होने के कारण अनिल को चक्कर आ गए होंगे, यह सोचकर अनिल को पानी के छींटे मार कर होश में लाये। रामकुमार सैनी ने कहा कि अनिल महला का धरना शहर की भलाई के लिए है और यह युवा अपने शरीर को तकलीफ दे रहा है। इसके बाद रामकुमार सैनी भी लगातार 3 घंटे तक बैठे रहे।

Related posts

गर्व की बात: उद्योगपति का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

किसानों का बेमियादी धरना 42वें दिन भी जारी रहा

सेक्टर 14 के कम्युनिटी सेंटर में लाइब्रेरी, स्पोर्टस व सीनियर सिटीजन के लिये विशेष व्यवस्था करेगा निगम : आयुक्त