हिसार

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कोरोनिया प्रत्यारोपण व अंधमुक्त भारत पर कार्यशाला 10 को

सफेद मोतिया के नि:शुल्क आप्रेशन भी होंगे

हिसार,
भारत विकास परिषद के 58वें स्थापना दिवस पर हरियाणा भारत विकास फाऊंडेशन के तत्वाधान में परिषद की विवेकानंद शाखा के सहयोग से 10 जुलाई को प्रात: 10 बजे दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, न्यू ऋषि नगर में कोरोनिया प्रत्योरापण और अंधमुक्त भारत पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग मुख्यातिथि होंगे। वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा के अध्यक्ष रामबाबू सिंगल कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे। जिला नगर योजनाकार जे.पी.खाशा अति विशिष्ट अतिथि होंगे। भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम के अध्यक्ष महिपाल यादव की गरिमामयी उपस्थिति में कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वासुदेव बंसल मुख्य वक्ता होंगे। डा. बंसल कोरोनिया प्रत्यारोपण बारे विस्तार से प्रकाश डालेंगे।
केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि इस अवसर पर डा. वासुदेव बंसल व उनकी टीम सात रोगियों के सफेद मोतिया के नि:शुल्क ऑप्रेशन करेंगे। इसे पूर्व पिछले दो सप्ताह में केंद्र में 14 रोगियों के सफलतापूर्वक आप्रेशन किये गये। इस अवसर पर केंद्र के सचिव सुरेन्द्र कुच्छल व कोषाध्यक्ष डॉक्टर रोशन लाल गोयल अतिथियों का स्वागत करेंगे।

Related posts

जिला परिषद् के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी : उपायुक्त

आदमपुर : थमने लगा कोरोना संक्रमण का पहिया, क्षेत्र में 5 संक्रमित

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीवन में लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए: सुनीता शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk