हिसार

गुजवि के पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग के क्लर्कों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

विश्वविद्यालय में धरना दे रहे क्लर्कों पर लगाया विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने का आरोप

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 2009 बैच के पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग के क्लर्कों की बैठक हुई। बैठक में सुनील सैनी व राजकुमार यादव ने बताया कि कुछ विशेष वर्ग के क्लर्क विश्वविद्यालय में अपनी नाजायज मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन उनके धरने को नाजायज ठहरा चुका है। उन्होंने कहा कि 2009 की वरिष्ठता सूची सभी रूल्ज की पालना करते हुए बनाई गई थी और विश्वविद्यालय की सभी वरिष्ठता सूचियां आत तक इसी के अनुसार बनी हुई हैं। इस वरिष्ठता सूची के अनुसार 75 प्रतिशत प्रमोशन हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि धरना देने वाले क्लर्क अपने नाजायज फायदे के लिए पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के क्लर्कों की बातों को नाजायज ठहरा रहे हैं और विश्वविद्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरना देने वाले क्लर्क विश्वविद्यालय प्रशासन को पिछड़ा वर्ग में प्रमोशन में आरक्षण नहीं होने की बात कहकर गुमराह कर रहे हैं, जबकि हम केवल रोस्टर प्वाइंट के हिसाब से वरिष्ठता सूची की बात कर रहे हैं। इस अवसर पर पर पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के क्लर्कों ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप कर सहायक के रिक्त पड़े पदों पर तुरंत प्रमोशन करने और वरिष्ठता सूची में किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने एक सप्ताह बाद धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी। इनके अलावा 2006 बैच के अनुसूचित व पिछड़ी जाति के लैब सहायकों ने भी कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप कर वरिष्ठ सूची रोस्टर अनुसार बनाने की मांग की।
इस अवसर पर कमल कुमार, विनोद वर्मा, सुमन सैनी, सुनील, सतबीर सिंह, नारायण सिंह, कपिल कुमार, अश्वनी कुमार, जयबीर, दीपक जांगड़ा, ज्ञानो देवी, नवीन कुमार, यशबीर व कमलजीत आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रताडि़त कर रहे अधिकारी : रामफल शिकारपुर

Jeewan Aadhar Editor Desk

देश सेवा के जज्बे के साथ हिन्दुस्तानी को तिरंगा झंडा हाथ में उठाए हुए 2828 दिन हुए पूरे

फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी