रतिया,
उपमडंलाधीश सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल ने वीरवार को किसान रैस्ट हाऊस में सभी ग्राम सचिवों की बैठक लेकर 15 जुलाई को जिला के जन्म दिवस पर होने वाले पौधारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत 49 ग्राम पंचायतों में चिन्ह्ति की हुई जगहों पर 15 तारीख से पहले पौधे पहुंच जाने चाहिए। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शीशम, नीम, अमरूद, सफेदा, बेरी, आंवला, जामुन इत्यादि छायादार व फलदार पौधे लगाए जाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों से विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सभी राजकीय व पंचायती भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा और संबंधित जगह पर पौधे पहुंचा दिए जाएंगे। उन्होंने वन विभाग सहित संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पौधारोपण बारे जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने बारे जागरूक
करें। वहीं वर्षा के प्रारंभ होते ही बढऩे वाली मौसमी बीमारियों के प्रकोप और कोविड-19 के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाकर प्रयास करने के लिए सचिवों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार विजय सियाल, नायब तहसीलदार भजनदास, बीडीपीओ रमेश मिथलानी, नगरपालिका सचिव सुरेन्द्र सिंह, वन अधिकारी वीरेंद्र कुमार गोदारा, कानूनगो मक्खन सिंह, पूर्णचंद, जोगिंदर नेहरा, पटवारी मदन, करनैल सिंह, अजमेर, जग्गा सिंह, मक्खन सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।