टोहाना,
उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने 15 जुलाई को जिला फतेहाबाद के स्थापना दिवस पर चलाए जाने वाले पौधारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 15 जुलाई को पौधारोपण अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। संबंधित क्षेत्र में सामाजिक-धार्मिक संगठनों, ग्राम पंचायतों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर अभियान बारे जानकारी दें। एसडीएम ने कहा कि इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य जरूरी हिदायतों का भी पालन करना है।
बैठक में अधिकारियों ने एसडीएम को अवगत करवाया कि वन अधिकारी टोहाना के पास 3 लाख 71 हजार पौधे हैं, जोकि भूना नर्सरी, चांदपुरा नर्सरी, टोहाना भाटिया नगर दोनों नहरों के बीच एवं हर्बल पार्क हिसार रोड दोनों नहरों बीच हैं। विभाग द्वारा जारी हिदायतानुसार जल शक्ति अभियान के तहत खंड टोहाना, भूना व जाखल में 95 हजार पौधे तथा पौधागिरी अभियान के तहत 60 हजार पौधे लगाने के लिए वितरित किए जाएंगे। पौधारोपण अभियान के तहत रेलवे लाईन पर 79540 व 9100 पौधे टोहाना, जाखल व भूना के गांवों में वीडब्ल्यूएल स्कीम के तहत वन विभाग के द्वारा लगाए जाएंगे।
उपमंडल स्थित विभिन्न विभागाध्यक्षों से 15 जुलाई को पौधारोपण दिवस पर उनके विभाग के कार्यालय, भूमि, स्कूल तथा उनके अधीनस्थ क्षेत्र में पौधों की मांग बारे भी विचारविमर्श किया गया। पंचायत विभाग खंड टोहाना व जाखल ने पंचायत भूमि एवं गांव में अन्य स्थलों ने पौधारोपण के लिए क्रमश: 58700 व 15662, उपतहसील कार्यालय जाखल ने 60, नगरपरिषद टोहाना ने 500, सिंचाई विभाग ने 5000, बिजली निगम ने 2000, जनस्वास्थय विभाग ने 2000, महिला एवं बाल विकास विभाग टोहाना व जाखल ने 7000, पशुपालन विभाग टोहाना ने 1000, मार्किट कमेटी टोहाना, जाखल व धारसूल ने 1500, शिक्षा विभाग टोहाना व जाखल ने क्रमश: 15120 व 6000 पेड़-पौधों की मांग रखी। बैठक में बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, सीडीपीओ शारदा सरदाना, पटवारी हुक्म चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।