हिसार

समाचार पत्र वितरक पवन मित्तल के पुत्र साहिल ने लिए 478 अंक

इंजीनियर बनना चाहता हूं : साहिल मित्तल

हिसार,
पिछले लगभग 28 वर्षों से समाचार पत्र वितरण का कार्य करने वाले 30 फुटा रोड, मिल गेट निवासी पवन मित्तल के पुत्र साहिल मित्तल ने दसवीं कक्षा में 478/500 अंक लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम में साहिल ने अपने आशा हाई स्कूल, हरि नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसने मैथ में 100/100 अंक प्राप्त किये। अन्य विषयों में भी अच्छे अंक लिए। साहिल अब लाहौरिया स्कूल से नॉन मैडिकल में गयाहरवीं कर रहा है। साहिल का सपना इंजीनियर बनने का है। आजकल वह घर रहकर भी 4 से 5 घंटे रोजाना पढ़ाई करता है। आशा हाई स्कूल के मुख्याध्यापक संजय धवन ने साहिल, उसके माता-पिता व अध्यापकों को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अनेक अन्य जानकार लोगों ने भी पवन मित्तल को बधाई दी है।
गौरतलब है कि पवन मित्तल की पुत्री रिम्पी मित्तल ने दसवीं में 94 प्रतिशत व बारहवीं कक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना व परिवार का नाम रोशन किया था। अब वह डाक्टरी की तैयारी कर रही है।

Related posts

हिसार से दिल्ली के बीच चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन, सफर होगा महज 90 मिनट का

28 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

कृषि मौसम वैज्ञानिक संघ हिसार चैप्टर के अध्यक्ष बने डॉ. सुरेंद्र धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk