हिसार,
जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। विभाग ने इन सभी संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस के जरिये कोविड-19 केयर सेंटर में रेफर कर दिया है। अभी विभाग की तरफ से डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ इन संक्रमितों के संपर्क में आए परिजनों और लोगों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं।
संक्रमित की हिस्ट्री
चौधरीवास गांव के एक इंस्टीट्यूट में क्वारंटीन किए गए 67 वर्षीय बुजुर्ग और 55 वर्षीय व्यक्ति शनिवार देर शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये दोनों व्यक्ति होली अस्पताल में दाखिले थे, जहां बुखार की शिकायत होने पर दोनों को यहां क्वारंटीन कर दिया गया था।
आजाद नगर एरिया निवासी 30 वर्षीय व 34 वर्षीय दो युवकों की रिपोर्ट शनिवार देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई है। खरड़ गांव निवासी 30 वर्षीय युवक शनिवार शाम का रिपोर्ट में संक्रमित मिला है।
शिव नगर एरिया निवासी 21 वर्षीय व 27 वर्षीय दो युवक शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शहर में एक पीजी में रहने वाला 24 वर्षीय युवक शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला है।