कर्मचारियों की मांगों बारे कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की जनस्वास्थ्य विभाग की ग्रामीण शाखा हिसार के प्रतिनिधिमंडल ने ब्रांच प्रधान सतबीर सिंह सुरलिया के नेतृत्व में कच्चे व पक्के कर्मचारियों की पिछले काफी समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नंबर 1 के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
ब्रांच प्रधान सतबीर सिंह सुरलिया ने बताया कि ठेका प्रथा व पक्के मैकेनिकल कर्मचारियों की मांगें पिछले काफी समय से लंबित पड़ी हैं। इसको लेकर संगठन कई बार कार्यकारी अभियंता को मौखिक तौर पर अवगत करवा चुका है, लेकिन अभी तक मांगों का समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि ठेका प्रथा अधीन कार्यरत कर्मचारी जो कोरोना महामारी में अपना जीवन दांव पर लगा कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनको पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उनके लिए अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। इसलिए संगठन की मांग है कि ठेका प्रथा आधीन कार्यरत कर्मचारियों को चार माह के बकाया वेतन का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि अन्य मांगों में रेगुलर मैकेनिकल कर्मचारियों को डांगरी व शूज पेमेंट जल्द करवाई जाए, रेगुलर कर्मचारियों के कैशलैस मेडिकल कार्ड बनवाए जाएं व कर्मचारियों को लोन की एनडीएी मंगवाई जाए आदि मांगें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यदि 10 दिन के अंदर मांगों का समाधान नहीं किया गया तो संगठन इसको लेकर उपायुक्त से मिलेगा और कार्यकारी अभियंता के खिलाफ धरना प्रदर्शन व घेराव किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता की होगी।
प्रतिनिधिमंडल में ब्रांच सचिव नरेश मदान, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार खुंडिया, वरिष्ठ उपप्रधान राजेंद्र सिंह खरडिय़ा, अशोक बागड़ी, रिसाल सिंह जांगड़ा, सतबीर ठसका आदि भी शामिल रहे।