हिसार

आदमपुर : बिकानेर सेंट्रल जेल से हिसार जेल में शिफ्ट होने के लिए मांगी रंगदारी

आदमपुर,
आदमपुर मेन बाजार निवासी पर्वत सोनी से अप्रैल माह में फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के दो आरोपियों ढाणी सदलपुर निवासी प्रदीप व गांव आदमपुर निवासी विकास ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं।

मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक राधाकृष्ण ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आदमपुर निवासी युवक से पैसे मंथली के रुप में नहीं बल्कि बिकानेर सेंट्रल जेल से हिसार जेल में शिफ्ट होने के लिए रंगदारी मांगी थी।

पुलिस दोनों आरोपियों को रविवार को पुन: हिसार अदालत में पेश करेंगी। वहीं गांव ढाणी सदलपुर निवासी प्रदीप पर विभिन्न थानों में हत्या सहित 6 मामले दर्ज है जबकि उसके साथी गांव आदमपुर निवासी विकास पर हत्या सहित कुल 4 मामले दर्ज है।

Related posts

लॉडाउन के दौरान शराब की बिक्री गलत निर्णय

सीबीएसई नेशनल बाॅक्सिंग में चला शांति निकेतन के जतिन और योगेश का पंच

Jeewan Aadhar Editor Desk

सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है….बाबा हनुमान व श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु