हिसार

आदमपुर : बिकानेर सेंट्रल जेल से हिसार जेल में शिफ्ट होने के लिए मांगी रंगदारी

आदमपुर,
आदमपुर मेन बाजार निवासी पर्वत सोनी से अप्रैल माह में फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के दो आरोपियों ढाणी सदलपुर निवासी प्रदीप व गांव आदमपुर निवासी विकास ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं।

मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक राधाकृष्ण ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आदमपुर निवासी युवक से पैसे मंथली के रुप में नहीं बल्कि बिकानेर सेंट्रल जेल से हिसार जेल में शिफ्ट होने के लिए रंगदारी मांगी थी।

पुलिस दोनों आरोपियों को रविवार को पुन: हिसार अदालत में पेश करेंगी। वहीं गांव ढाणी सदलपुर निवासी प्रदीप पर विभिन्न थानों में हत्या सहित 6 मामले दर्ज है जबकि उसके साथी गांव आदमपुर निवासी विकास पर हत्या सहित कुल 4 मामले दर्ज है।

Related posts

अग्रोहा से मोडाखेडा जाने वाले मार्ग का नाम चौ. भजनलाल के नाम पर रखने की मांग

आदमपुर बना एक परिवार, हर पेट को मिला निवाला

घर में सो रहे युवक पर जानलेवा हमला, 1 लाख 50 हजार की नगदी भी ले गए हमलावर