हिसार

आदमपुर : बिकानेर सेंट्रल जेल से हिसार जेल में शिफ्ट होने के लिए मांगी रंगदारी

आदमपुर,
आदमपुर मेन बाजार निवासी पर्वत सोनी से अप्रैल माह में फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के दो आरोपियों ढाणी सदलपुर निवासी प्रदीप व गांव आदमपुर निवासी विकास ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं।

मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक राधाकृष्ण ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आदमपुर निवासी युवक से पैसे मंथली के रुप में नहीं बल्कि बिकानेर सेंट्रल जेल से हिसार जेल में शिफ्ट होने के लिए रंगदारी मांगी थी।

पुलिस दोनों आरोपियों को रविवार को पुन: हिसार अदालत में पेश करेंगी। वहीं गांव ढाणी सदलपुर निवासी प्रदीप पर विभिन्न थानों में हत्या सहित 6 मामले दर्ज है जबकि उसके साथी गांव आदमपुर निवासी विकास पर हत्या सहित कुल 4 मामले दर्ज है।

Related posts

सभी व्यापारी एकजुट, एसडीएम से मुआवजे के साथ जलनिकासी के स्थाई प्रबंध की हुई मांग—सतपाल भांभू

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएम बोले स्वच्छ हरियाणा..कर्मचारी बोले झाडू तो दिलाओं बाबा

रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक के हाथ—पैर कटे