सिरसा

सावधान! सिरसा के कई गांवों में पहुंचा टिड्डी दल

सिरसा,
राजस्थान से हरियाणा में टिड्डी दल के प्रवेश के बाद अब किसानों की चिंता बढ़ चुकी है। शनिवार को राजस्थान के गांव मलवानी से सिरसा जिला में प्रवेश किया। टिड्डी दल सिरसा में प्रवेश करते मल्लेकां, माधोसिंघाना, मंगाला, मौजदीन, टीटूखेड़ा, नानकपुर, रंगड़ी, ढिंगतानिया आदि कई गांवों में पहुंचा।

कृषि विभाग को टिड्डियों के पहुंचने की जैसे ही जानकारी मिली किसानों को सतर्क कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह टिड्डियां दल राजस्थान के गांव मलवाणी की ओर से हवा के रुख के साथ बिछुड़कर सिरसा की ओर पहुंचा हैं। उन्होंने किसानों को सतर्कता बरतने व कीटनाशक के छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं।

वही किसानों ने कहा कि टिड्डी दल के सिरसा में पहुंचने पर नरमे कपास सहित कई फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है । उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से बचाव के लिए बच्चों सहित थाली बजाकर ट्रैक्टर चलाकर और पटाखे जला रहे है। सिरसा के डीसी रमेश चंद्र ने बताया कि टिड्डी दल के खतरे को भांपते हुए विभाग ने समूचित प्रबंध कर लिए है। जहां भी रात को टिड्डी दल बैठेगा, वहां पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ों व किसानों के ट्रैक्टर से स्प्रे पंप द्वारा कीटनाशक का छिडक़ाव किया जाएगा।

Related posts

हरियाणा रोडवेज का परिचालक बन गया HCS आफिसर, जानें रतन नुईंया की कहानी—उनकी जुबानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोकल कमेटियां डाटा एकत्रित करने के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव बारे भी करेंगी जागरूक : उपायुक्त

शिव नगर कंटनमेंट जोन, साथ लगता 2 किलोमीटर के क्षेत्र को किया बफर जोन घोषित