सिरसा

सिरसा में रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम

सिरसा— रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार को एक बार फिर से चक्का जाम कर दिया। कर्मचारी नई परमिट स्कीम के तहत नीजि बसों को बूथ पर लगाकर सवारी बैठाने पर नराज हुए। कर्मचारियों का आरोप है कि सराकर और प्रशासन बार—बार ​इन बसों को ना चलाने की बात करती है, लेकिन साथ ही इन्हें परमिट जारी करके प्राइवेट व सरकारी बस चालकों के बीच टकराव की स्थिती पैदा कर रही है। रोडवेज कर्मचारियों ने साफ किया कि यदि नई परमिट स्कीम के तहत एक भी नीजि बस बूथ पर लगती है तो वे तुरंत चक्का जाम कर देंगे। चक्का जाम की सूचना मिलते डिपो व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रोडवेज कर्मचारियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। समाचार लिखे जाने तक बातचीत जारी थी।

Related posts

लॉकडाउन : जरूरतमंदों की मदद कर सुरिंद्र कौर कर रही सेवाभाव की मिसाल कायम

कर्मचारी नेता का साथी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला में सरसों की खरीद शुरु, बारी अनुसार खरीद केंद्रों पर पहुंचे किसान