सिरसा— रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार को एक बार फिर से चक्का जाम कर दिया। कर्मचारी नई परमिट स्कीम के तहत नीजि बसों को बूथ पर लगाकर सवारी बैठाने पर नराज हुए। कर्मचारियों का आरोप है कि सराकर और प्रशासन बार—बार इन बसों को ना चलाने की बात करती है, लेकिन साथ ही इन्हें परमिट जारी करके प्राइवेट व सरकारी बस चालकों के बीच टकराव की स्थिती पैदा कर रही है। रोडवेज कर्मचारियों ने साफ किया कि यदि नई परमिट स्कीम के तहत एक भी नीजि बस बूथ पर लगती है तो वे तुरंत चक्का जाम कर देंगे। चक्का जाम की सूचना मिलते डिपो व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रोडवेज कर्मचारियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। समाचार लिखे जाने तक बातचीत जारी थी।